भव्य दरबार, छप्पन भोग, मंगल पाठ रहें विशेष आकर्षण का केंद्र
उदयपुरवाटी. शाकम्भरी के निकटवर्ती सांगरवा में संगीतमय श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन हुआ। आयोजक बाबूलाल, जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सुबह 8 बजे पूजा अर्चना, 9 बजे अखंड ज्योत पाठ, शाम को 5 बजे प्रसाद वितरण किया जाता है। जितेंद्र सोनी ने बताया कि अखंड ज्योति पाठ में पाठ वाचक विक्रांत जोशी जोरहाट, नृत्य नाटिका राहुल एवं साथी कलाकार, निखिल सोनी बांसुरी चंग धमाल की प्रस्तुति दी। संकीर्तन में बाबा खाटूश्याम का मनमाेहक दरबार सजाया गया। श्याम बाबा का विशिष्ट फूलों से श्रंगार किया गया। अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करवाई। कलाकार राहुल मुरादाबाद व साथी कलाकार, निखिल सोनी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्यामभक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बाबा के दरबार में सैंकड़ों ग्रामीणों ने दर्शन कर धोक लगाई। समिति के कार्यकर्त्ताओं ने अतिथियों, भामाशाहों, पत्रकारों का सम्मान किया। 56 भोग प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान विक्रांत जोशी, जीतू सोनी अमन गिनोरिया सहित हजारों बाबा श्याम के भक्त मौजूद रहे।