मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के शहरी क्षेत्र के द्वितीय चरण के अन्तर्गत रविवार को सुबह शहर के प्राचीन माधोसागर तालाब को जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुपम कायल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, विकास अधिकारी धोद विक्रमसिंह राठौड़, नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, जलदाय के एसई शिव दयाल मीणा, वाटर शैड के प्रहलाद जाखड़, उपवन संरक्षक राजेन्द्र हुड्डा, पीएमओ एसके शर्मा, सामाजिक न्याय के सहा. निदेशक ओमप्रकाश राहड़, जिला स्तरीय अधिकारी, नगर परिषद के अधिकारीगण व कर्मचारियों, सीओ स्काउट बसंत लाटा, स्काउट एवं गाईडस के विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर फावड़ा, गैंती के द्वारा तगारी में भर कर सामुहिक श्रमदान कर पूरे तालाब के कचरे को बाहर निकाला। साथ ही झाड़ियों, पत्ते व अनावश्यक कचरे की झाड़ू लगाकर सफाई की। माधोसागर तालाब पूरा साफ-सुथरा नजर आने लगा।
इस दौरा मुख्यमंत्री कार्यालय मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के शहरी क्षेत्र की जयपुर से आलोक पारीक के नेतृत्व में आई टीम के अधिकारियों ने सामुहिक श्रमदान की विडियों सूटिंग कर फिल्म तैयार की एवं फोटोग्राफ लिये। जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के शहरी क्षेत्र के द्वितीय चरण एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तृतीय चरण कार्यों को जन प्रतिनिधियों एवं जन सहभागिता से प्राथमिकता से करवाये जा रहे हैं।