ताजा खबरसीकर

गीता ज्ञान प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर की छात्रा सिद्धि शर्मा ने जीता प्रथम पुरस्कार

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] यहां श्रीविजय रघुनाथ जी के मंदिर बिदावत मंदिर में आयोजित 7 दिवसीय गीता ज्ञान यज्ञ एवं प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर शुक्रवार को गीता ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें 96 विधार्थियों ने भाग लिया। मंदिर परिसर में ब्रह्मचारी विकास चैतन्य महाराज के निर्देशन व मंदिर महंत दिलीपदास महाराज के मार्गदर्शन में 19 अक्टूबर से आयोजित सात दिवसीय गीता ज्ञान प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन समारोह बुद्धगिरी मंडी के महंत दिनेश गिरी महाराज के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर श्रीभगवान दास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, बगड़िया स्कूल के सचिव पवन गोयनका, भगवा रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष जयशंकर पुजारी सहित प्रबुद्ध जन मौजूद थे। इस अवसर पर आयोजित गीता ज्ञान प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर की छात्रा सिद्धि शर्मा ने 31 सौ रुपए का प्रथम पुरस्कार जीतकर विजेता बनी जबकि बगड़िया स्कूल के सार्थक शर्मा व ऋषिकुल विद्यापीठ के निखिल पुजारी ने 21 सौ रुपए का द्वितीय पुरस्कार जीतकर प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। तृतीय पुरस्कार 11सौ रुपए का श्री रघुनाथ बालिका विद्यालय की छात्रा याशिका व्यास ने जीता। इससे पहले मंदिर महंत दिलीपदास महाराज ने दिनेश गिरी महाराज व विकास चैतन्य महाराज का दुपट्टा पहनाकर कर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button