ताजा खबरसीकर

सीकर को सौलर सीटी बनाने की दिशा में आगे बढ़ाना है – झाबर सिंह खर्रा

राज्य सरकार द्वारा सूर्योदय योजना के माध्यम से घर-घर बिजली पहुंचाने का कार्य प्रमुखता से होगा

सीकर, नगरीय विकास एवं स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सूर्योदय योजना के माध्यम से सरकार द्वारा घर-घर बिजली पहुंचाने का कार्य प्रमुखता से होगा । पूरे देश में एक करोड़ लोगों के घरों की छतों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना में पायलट प्रोजेक्ट के तहत सीकर का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा बाकी ऊर्जा स्रोतों से काफी सस्ती है, इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा सूर्योदय योजना के तहत 3 किलोवाट तक का सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रति किलोवाट 18 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा परम्परागत ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने के लिए राजस्थान में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए सीकर में आज योजना का शुभांरभ किया गया है।

नगरीय विकास एवं स्वायत शासन राज्य मंत्री खर्रा ने कहा कि इन सोलर प्लांट के माध्यम से उत्पन्न की गई बिजली का घरेलू उपयोग के अलावा इसे निगम द्वारा विक्रय भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकारी योजनाओं के प्रति सकारात्मक सोच रखते हुए 2047 तक भारत को विकसित, सशक्त और समर्थ राष्ट्र बनाना है। इस दौरान उन्होंने सूर्योदय योजना के तहत लगाई गई पंजीकरण स्टॉल्स का निरीक्षण कर संबंधित वेंडरर्स से आवश्यक जानकारी ली।

कार्यक्रम में धोद विधायक गोवर्धन वर्मा ने कहा की घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने की यह सूर्योदय योजना हम सबके लिए एक वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा की इस योजना के दोहरे फायदे हैं, जिसमे सोलर प्लांट से उत्पादित होने वाली बिजली को घरेलू उपयोग के साथ-साथ निगम को बेचा भी जा सकेगा। इस दौरान उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम के एमडी एनएस निर्वाण से कहा कि सुबह और शाम के समय बिजली की कटौती नहीं की जाए।

एवीवीएनएल अजमेर के एमडी एनएस निर्वाण ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सूर्योदय योजना के तहत घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत सीकर का चयन किया गया है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से सीकर में घर-घर तक बिजली पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना में मार्च तक एक हजार घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से वेंडर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाएंगे तथा इसके लिए निगम द्वारा डोर टू डोर सर्वे भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 3 किलो वाट का सोलर प्लांट लगाने पर प्रति किलो वाट 18 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी जिसके तहत प्लांट लगाने की शुरुआती 5 वर्ष में इसकी कीमत वसूल हो जाएगी तथा आगामी 20 वर्षों में इससे उत्पादित होने वाली बिजली घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त में मिलती रहेगी।

अधीक्षण अभियन्ता सीकर शीशराम वर्मा ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि रूफ टॉप सोलर प्लांट लगवाकर विद्युत उपभोक्ता स्वयं के घरेलू बिजली उपभोग के अतिरिक्त सौर बिजली का उत्पादन कर निगम के वितरण तंत्र की सहायता से निगम को उपयोग के लिए दे सकता है और एक घरेलू स्तर का ऊर्जा उत्पादक बनकर अपने समाज व देशहित में ऊर्जा स्वालम्बन में अतुलनीय योगदान दे सकता है।

इस दौरान पूर्व विधायक सीकर रतन लाल जलधारी, नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मोदी, अनिता शर्मा, हरिराम रणवां, कमल सिखवाल, पिपराली प्रधान मनभरी देवी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर ओमप्रकाश बिश्नेाई, ए.के गुप्ता, निदेशक तकनिकी,एनएस गढ़वाल चीफ इंजीनियर, आर.के गुप्ता सीपीई जयपुर, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, ए.के जोशी नीमकाथाना अधीक्षण अभियन्ता, अशोक कुमार अतिरिक्त अभियन्ता अजमेर, शोभ सिंह अनोखूं, अधीशाषी अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता, पूर्व एडीएम ईश्वर सिंह राठौड़, डॉ. बी.एल रणवां, बलदेव खण्डेला, जितेन्द्र कारंगा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button