थार क्रिकेट अकादमी के साथ होगा एमओयू, खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे
झुंझुनूं, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा है कि यूनिवर्सिटी शेखावटी इलाके में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी नए स्तर पर लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं की क्षमता बढ़ोतरी के लिए आसपास के संस्थानों को साथ लेकर चलेंगे, ताकि युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिल सकें। बुधवार को यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल एवं डायरेक्टर एस्टेट इंजीनियर बालकृष्ण टिबड़ेवाला नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के थार क्रिकेट अकादमी में एसजीटी गुरुग्राम और जेआरएन विद्यापीठ यूनिवर्सिटी उदयपुर के बीच हुए मुकाबले में मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। अपने सम्बोधन में ढुल ने कहा कि इलाके में शिक्षा के साथ-साथ खेलों में सम्भावनाओं का विस्तार करने की दिशा में यूनिवर्सिटी काम कर रही है। युवाओं को सेना के साथ-साथ शिक्षा व खेल में अलग पहचान बने, इसके लिए आसपास के इलाके के संस्थानों के साथ मिलकर काम किया जाएगा। उन्होंने थार क्रिकेट अकादमी संचालक रशीद अहमद के साथ एक एमओयू करने की घोषणा की, जिससे उनके अकादमी के बच्चों को भी यूनिवर्सिटी के माहौल के अनुरूप ढलने व अच्छी सम्भावनाओं का लाभ उठाने का मौका मिले। इंजीनियर बालकृष्ण टिबड़ेवाला ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी क्षमता का प्रदर्शन करता है। उसका लक्ष्य हार-जीत से अधिक अपनी टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने पर होना चाहिए। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से थार क्रिकेट अकादमी के संचालक रशीद अहमद को स्मृति चिह्न व सम्मान स्वरूप टोपी भेंट की गई। इस अवसर पर खेल निदेशक व टूर्नामेंट आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार, सहायक कुलसचिव (अनुसन्धान) कपिल जानु भी उपस्थित रहे।