ताजा खबरसीकर

सीकर जिले में 10 नए कोरोना पॉजीटिव

जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 174 हुई

सीकर, जिले में आज गुरूवार को दस नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं। इनमें से चार नीमकाथाना व तीन खंडेला ब्लॉक और तीन सीकर शहर के हैं।ये सभी व्यक्ति अन्य राज्यों से आए थे। सीकर जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 174 हो गई है। इनमें से146 व्यक्ति माइग्रेट हैं, जो दूसरे राज्यों से जिले में आए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि आज गुरूवार को नीमकाथाना क्षेत्र के गांव गोडावास भूदोली में मुंबई से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आया है। वहीं टोडा में गुजरात से आया युवक, भगीगा में चेन्नई से आया व्यक्ति और पुराना बास सिरोही में मुंबई से आया व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। वहीं खण्डेला क्षेत्र के गांव दूल्हेपुराहोद में ब्रांदा से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।वहीं अठबीधा में जलगांव महाराष्ट्र से आए दो व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि आज गुरूवार शाम को सीकर शहर के तीन व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। शहर के वार्ड नंबर नौ में मोहल्ला पिनाराम में मुंबई से आया एक युवक पॉजीटिव पाया गया है। वहीं वार्ड नंबर पांच में वाजिद का कुंआ के पास दो युवक कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इन सभी को सांवली में बनाए गए डेडिकेट कोविड सेंटर में भर्ती किया गया हैं। अब तक 146 माइग्रेट पॉजीटिव पाए गए है। वहीं अब तक 62 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है। 108 व्यक्ति उपचाराधीन हैं।

Related Articles

Back to top button