ताजा खबरसीकर

सीकर जिले में पाए गए 11 नए कोरोना पॉजीटिव

जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर हुई 406

सीकर, जिले में आज मंगलवार को 11 नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है। दांता, लक्ष्मणगढ, कूदन और फतेहपुर क्षेत्र में एक-एक कोरोना पॉजीटिव पाया गया हैं। वहीं सीकर शहर में सात नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। इनमें एक किशोरी, पांच महिलाए, एक किशोर व चार पुरूष हैं। दो महिलाएं कैंसर से पीडित हैं। 9 जने माइग्रेंट हैं, जो दूसरे राज्य व जिलों से आए थे। जिले में अब कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 406 हो गई है। इनमें से 260 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 141 उपचाराधीन हैं। जिले में अब तक 332 माइग्रेट पॉजीटिव पाए गए हैं। चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कंटेन्मेंट जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैनेटाइज, सर्वे, स्क्रीनिंग व सैम्पल लेने की कार्रवाई की गई। वहीं पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति की ट्रेवल व कान्टेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि दांता क्षेत्र के गांव बाय की 45 वर्षीय महिला कैंसर पीडित है, जिसका जयपुर के प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। वह कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं। उसे सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती किया गया हैं। वहीं लक्ष्मणगढ के मंगलूणा गांव की 52 वर्षीय महिला भी कैंसर से पीडित है और उनका जयपुर के प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। कोरोना पॉजीटिव आने पर उसे जयपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है। इन दोनों महिलाओं का सैम्पल जयपुर में लिया गया था। इसके अलावा सीकर शहर के वार्ड 16 के जमीदारान मोहल्ला में मुंबई से आया 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। वहीं वार्ड 56 में गुरूकृपा स्कूल पास आजाद नगर में चण्डीगढ से आई 24 वर्षीय महिला और वार्ड 58 में रेलवे लाइन के पास दिल्ली से आया 43 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। वहीं वार्ड 16 में जमीदारान मोहल्ला में मुंबई से आया 27 वर्षीय युवक, वार्ड 17 के हुसैनगंज में भिवण्डी महाराष्ट से आई 28 वर्षीय तथा 32 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। वहीं वार्ड 18 में पालवास रोड स्थित गोरमदारों का मोहल्ला में जयपुर के भट्टा बस्ती क्षेत्र से आया 11 वर्षीय किशोर कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। फतेहपुर कस्बे के वार्ड 30 में मुंबई से आई 15 वर्षीय किशोरी और कूदन क्षेत्र के अजीतपुरा में बैग्लोर से आया 35 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया हैं। इन सभी को सांवली के डेडिकेटेट कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है।

Related Articles

Back to top button