जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने शनिवार को पंचायत समिति पिपराली की ग्राम पंचायत, बाजौर, मलकेड़ा, व भदाला की ढाणी में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य श्मसान भूमि समतलीकरण मलकेडा, श्मसान भूमि समतलीकरण बाजौर एवं भागीरथ नारायण के खेत में भूमि सुधार के कायार्ें का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कार्यों पर जारी मस्टरोल में श्रमिकों की संख्या से कम श्रमिक कार्य पर आ रहे है। श्रमिकों की संख्या मेंंं बढ़ोतरी की जावें व ग्राम पंचायत में कार्यों की प्रगति को बढ़ाया जावें। स्वीकृत कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक सम्पादित करवाया जावे तथा श्रमिकों व सामग्री का समय पर भुगतान किया जावे। उन्होंने श्रमिकों से कहा कि आप सभी 100 दिवस पूर्ण कर श्रमिक डायरी व अन्य लाभ प्राप्त करें। निरीक्षण में जिला परिषद, सीकर के अधीशाषी अभियन्ता विनोद कुमार दाधीच, पंचायत समिति, पिपराली के सहायक अभियन्ता मोहन लाल नेहरा व ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ लिपिक व कनिष्ठ तकनीकी सहायक उपस्थित थे।