मुख्यमंत्री द्वारा जिला कलेक्टर द्वारा जिले में एक बालिका को शिक्षा एवं सामान्य जरूरतों की पूर्ति के लिये अडाप्ट करने के निर्देशों की पालना में सीकर जिला प्रशासन द्वारा 12 बेटियों को अडाप्ट किया गया है। जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला री लाड़ली कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक में पूनम कुमावत, निक्षा तिवाडी, राजू सैनी, बुलबुल, प्रियंका, संतोष, हरकोरी, पिंकी, भूमिका, पूजा कुमावत, चंपा एवं बबिता मीणा बालिकाआें को आमंत्रित कर प्रति बालिका 3000 रूपए का चेक एवं स्टेशनरी प्रदान की गई। जिला प्रशासन द्वारा अडाप्ट की गई बालिकाओं की आगामी शैक्षणिक सत्र के लिये स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग की फीस की डिमांड ली गई जिसे जुलाई माह में वितरित की जायेगी। जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने सभी 12 बेटियों को लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया उन्हें जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा। सभी जिला री लाडली कल्याण समिति के कोष में जिला कलेक्टर ने 21000 रूपए, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने 11000 रूपए, सभी बीडीओं , इओएस , तहसीलदार, एसडीएम ने 11-11 हजार रूपए, एसई, पीएचईडी, पीडब्लूडी,, एवीवीएनल ने भी 21-21 हजार, चैन सिंह शेखावत 11 हजार रूपए की घोषणा की। जिला री लाडली कल्याण समिति के सचिव एवं जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा ने समिति के कार्यकलापों उदेश्यों एवं कोष संंबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुपम कायल, उपखण्ड अधिकारी जूही भार्गव, भावना गर्ग, अनिल महला, समिति कि सदस्य कांती प्रसाद पंसारी, पन्नालाल सारडा, चैन सिं शेखावत, योगेन्द्रपाल सहित प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे।