ताजा खबरसीकर

सीकर जिले के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण शिविर 5 जून से

 सीकर जिला क्रिकेट संघ की ओर से प्रिंस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन के संयोजन व तत्वाधान में सीकर जिले प्रतिभावान क्रिकेट खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण शिविर 5 जून से 15 जून तक आयोजित किया जायेगा। शिविर के लिए खिलाडिय़ों का चयन 3 जून की सुबह 7 बजे से सीकर में बीकानेर जयपुर हाईवे पालवास रोड़ स्थित, प्रिंस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन में होगा। चयन प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपने साथ अपने मूल दस्तावेज में सीकर जिले का मूल-निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, विद्यालय अंकतालिका, राशन कार्ड व आधार कार्ड अनिवार्य रुप से अपने साथ लेकर आये। साथ ही सभी दस्तावेजों की दो-दो फोटोकॉपी व दो फोटो अवश्य साथ लेकर आये। इस ट्राइल में सीकर जिले के ही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। जिनकी आयु 1 सितम्बर, 2018 को 14 वर्ष अधिक व 19 वर्ष से कम हो। शिविर में बीसीसीबाई के लेवल-2, जयपुर के कोच पूर्व रणजी खिलाड़ी अनिल परमार तथा उदयपुर के पूर्व रणजी खिलाड़ी समशेर सिंह नियमित प्रशिक्षण देंगे। इनके अलावा भी क्रिकेट की विभिन्न विधाओं में दक्ष अन्य रणजी खिलाड़ी की समय-समय पर प्रशिक्षण व टिप्स देंगे। खिलाडिय़ों के खेल का मूल्यांकन करने व खेल में कहाँ कमी है, का सुधार वांछित है के लिए बीसीसीआई के वरिष्ठ विडियो एनेलिस्ट बिजेन्द्र गढ़वाल खिलाडिय़ों की विडियो ग्राफी करेंगे। ट्राइल्स में भाग लेने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को क्रिकेट कीट में होना (सफेद) आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button