चिकित्साताजा खबरसीकर

सीकर जिले में 11 नए पॉजीटिव

जिले में पॉजीटिव की संख्या हुई 556, स्वस्थ हो चुके हैं 455

सीकर, जिले में मंगलवार को 11 नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। सीकर शहर, कूदन और श्रीमाधोपुर क्षेत्र मं5 एक-एक और फतेहपुर में 8 कोरोना पॉजीटिव आए हैं। इनमें चार महिलाएं और 7 पुरूष हैं। वहीं 10 माइग्रेट हैं, जो विदेश व दूसरे राज्यों से आए हैं। सीकर जिले में अब कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 556 हो गई है। इनमें से 455 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 95 उपचाराधीन हैं। जिले में अब तक 431 माइग्रेट पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड नौ में इस्लामिया स्कूल के पास 42 वर्षीय महिला जयपुर में कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। उसे जयपुर में भर्ती किया गया है। कूदन ब्लॉक के गांव लोसल छोटी में मुंबई से आया 18 वर्षीय युवक और श्रीमाधोपुर क्षेत्र के त्रिलोकपुरा के वार्ड दस में कजाकिस्तान से आया 27 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है। फतेहपुर कस्बे के वार्ड एक में मुुंबई से आया 35 वर्षीय युवक और र्वाड 18 में महाराष्ट्र के पूना से आई 45 वर्षीय महिला और 12 वर्षीय लडका पॉजीटिव पाया गया है। फतेहपुर क्षेत्र भीकमसरा में दिल्ली से आया 52 वर्षीय व्यक्ति और गांव बैरास रामगढ सेठान में कतर से आया 53 वर्षीय, रामगढ सेठान के वार्ड 6 में मस्कत से आया 37 वर्षीय युवक और रामगढ सेठान के ही वार्ड 13 में गाजियाबाद से आई 36 वर्षीय महिला व और उसकी 12 वर्षीय बेटी कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। इन सभी को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है।

Related Articles

Back to top button