दो युवतियां और उनके दादा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद
रानोली,[राजेश कुमावत] पिपराली ब्लॉक के रानोली क्षेत्र में मंगलवार को 19 व 23 वर्षीय दो युवतियां और उनके दादा कोरोना पॉजिटिव मिले थें, देर शाम तक हिस्ट्री नहीं मिल पाई थीं चिकित्सा विभाग मुस्तैदी से जांच में जुटा गया। रानोली चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर कमलेश बेनीवाल ने बताया मंगलवार देर शाम को दो युवतियां और उनके दादा कोरोना पॉजिटिव मिले थें। आज बुधवार को ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार पता चला उक्त पॉजिटिव व्यक्ति क्षेत्र में दवा लेने मेडिकल स्टोर, कपड़े की दुकान, किराना स्टोर, बैंक में जाना पाया गया। वहीं चिकित्सा प्रभारी ने बताया उक्त तीनों व्यक्तियों के खांसी, बुखार, गले में दर्द इत्यादि लक्षण सामने आए थे। इनके सीधे संपर्क में आए व्यक्तियों सहित क्षेत्र में 122 लोगों के सैंपल लिए गए तथा एएनएम व आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनीयों की दों टीमें बनाकर पॉजिटिव व्यक्ति के आसपास के करीब 70 घरों का सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान सात व्यक्तियों में आई एल आई के लक्षण पाए गए साथ ही उनके भी सैंपल लिए गए क्षेत्र में पांच किलोमीटर मीटर के दायरे में सर्वे लगातार जारी रहेगा।