सोभासरिया अभियान्त्रिकी महाविद्यालय, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन विभाग के विद्यार्थी शुभम कसेरा, लोकेन्द्र सिंह, गणेश तथा नेमीचन्द ने डिफेन्स ड्रोन का निर्माण किया। यह डिफेन्स ड्रोन बैटरी से संचालित होता है। यह डिफेन्स ड्रोन देश की सीमा पर सैनिकों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत मददगार साबित होगा। यह रोबोटिक्स व वाई-फाई पद्धति पर आधारित है। इसमें एक फूल एचडी कैमरा लगा है जिसकी सहायता से सीमा पार की गतिविधियों को सुक्ष्म रूप से सुरक्षाकर्मी वाई-फाई की सहायता से कनेक्ट होकर अपने बंकरों में बैठे देख सकते है। यह डिफेन्स ड्रोन विद्यार्थियों ने प्रो. अनुराग शर्मा के नेतृत्व में पूर्ण किया है।