जिले में राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत जिले में पांच ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कांकरा,डांसरोली, अरनियां,श्यामपुरा, बिडोली एवं चौकड़ी में शिविरों का आयोजन संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारियों के सानिध्य में आयोजित किये गये जिनमें स्थानीय लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही करवा रहे है। शिविरों के प्रति लोगों में उत्साह पैदा हो रहा है। दांतारामगढ़ के कांकरा,डांसरोली में शिविर में भामाशाहों द्वारा 7 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया, खाता दुरस्ती के दो, बंटवारा एक, उद्घोषण 11, नामांन्तकरण के 18, खाता दुरस्ती 79, खाता विभाजन के 3, राजस्व नकल 29, खाद्य सुरक्षा में 11 नाम जोड़े , रास्ते कायम करना एवं अन्य 107 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाये गये। इसी प्रकार खण्डेला में चौकड़ी में एसीएम फास्ट ट्रेक शिविर में 2 खातेदारी अधिकारों की घोषणा के तहत दो पक्षकारों ने आपस में राजीनामा कर कोर्ट सेे दावा वापस लिया गया, दो खाता विभाजन में तहसीलदार को खाता विभाजन के लिए प्रारम्भिक डिक्री जारी की, प्रार्थना पत्र टीआई का एक, अवमानना के एक, तहसीलदार के नामांतकरण के 42, शुद्धीपत्र 162, सहमति से खाता विभाजन 6, सीमाज्ञान के 2, रास्तों का अतिक्रमण हटाया गया, 72 नकले जारी की एवं 185 जन्म-मृत्यु, शपथ पत्र, लघु सिमांत कृषक आदि प्रमाण पत्र बनाये गये।
धोद के बिडोली में 4 पट्टा वितरण, उपखण्ड अधिकारी की टीम ने प्लास्टिक कैरी बैग की रोकथाम के लिए 15 ग्रामीण दुकानों की सघन जांच कर 20 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जप्त किये गये। इसी प्रकार 12 गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किये, 12 पेंशनर्स जोड़े, 5 पालनहार में जोड़े एवं पांच राजस्व आदालत के प्रकरणों का निस्तारण किया गया। नीमकाथाना के श्यामपुरा में शिविर के दौरान 22 को गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस वितरण एवं श्रीमाधोपुर के अरनियां में चार पुराने प्रकरणों, 11 नये प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।