विधानसभा चुनाव 2018 के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने के चौथे दिन आठ अभ्यर्थियों ने नौ नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि गुरूवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र फतेहपुर (32) से बीएएसडी से चौथमल पुत्र सुखाराम, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र धोद (34) से कम्प्युनिस्ट पार्टी ऑफ माक्र्सवादी (सीपीएम) से पेमाराम पुत्र चिरंजी लाल ने दो नामांकन पत्र, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सीकर (35) से कम्प्युनिस्ट पार्टी ऑफ मार्क्सवादी (सीपीएम) से अब्दुल कयूम कुरैशी पुत्र अब्दुल सत्तार, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दांतारामगढ़़ (36) से निर्दलीय रामसिंह पुत्र किशोर सिंह, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से कालूराम पुत्र सुवाराम, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नीमकाथाना (38) से निर्दलीय सुशील कुमार पुत्र हजारी लाल, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रीमाधोपुर(39) से निर्दलीय नरेन्द्र सिंह शेखावत पुत्र रघुवीर सिंह शेखावत, बीवीएचपी से मक्खन लाल पुत्र मदनलाल ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लक्ष्मणगढ़, खण्डेला से किसी भी अभ्यर्थी ने कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 19 नवम्बर (सोमवार) तक नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को प्रस्तुत किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे तथा रविवार को आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 20 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी, इसके बाद 22 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, जिसके तुरंत बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।