भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर दी जानकारी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिवार का सर्वाधिक ध्यान रखा है। देश का रक्षा बजट हो चाहे सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन की मांग हो। सबमें मोदी सरकार ने पहल करते हुए उनकी मांगों का समाधान किया है। पारीक गुरुवार को जिलाध्यक्ष कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के रक्षा को बढ़ाना हो, सैनिकों के लिए बुलेट प्रुफ जॉकेट खरीदने की स्वीकृति हो, सैनिकों को फ्री हैंड करना हो, दुश्मन को खुले रूप से जवाबी कार्यवाही के सैनिकों को छूट देने सहित सैनिकों का सर्वाधिक ध्यान मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने किया है। सैनिकों की वर्षों से लंबित चल रही वन रैंक वन पेंशन के मामले में भी मोदी सरकार ने ही पहल करते हुए सैनिकों की इस मांग को पूरा किया है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि झूठे वायदों के आधार पर सरकार बनाने वाली कांग्रेस को जनता इस चुनाव में जवाब देगी और राजस्थान में सभी 25 सीटों पर भाजपा विजय होगी।
प्रधानमंत्री की सभा में आएंगे लाखों लोग कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की 3 मई को जिला स्ेटेडियम में होने वाली आमसभा में लाखों की संख्या में आमजन भाग लेंगे। लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है और भाजपा के पक्ष में माहौल है। सीकर के भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद भी ऐतिहासिक विजय चुनावों में प्राप्त करेंगे।
भगवा कपड़े सहित लोगों की आस्था के साथ किया खिलवाड़ प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक ने कांग्रेस की उस चाल को उन्होंने नाकामियों से भरा बताया जिसमें निर्दलीय प्रत्याशियों को स्वामी सुमेधानंद जैसे भगवा वस्त्र पहनाकर नामांकन फार्म में फोटो लगाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार से बौखला गई है और ऐसे ओछे हथकंडे अपना रही है। भगवा वस्त्र आस्था के साथ जुड़ा हुआ है, ऐसा करके लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। नागौर में भी कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल के हम नाम प्रत्याशियों को खड़ा करके जनता को गुमराह करने का काम विरोधियों ने किया है। जनता उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी और चुनावों में इसका जवाब देगी।