झुंझुनूताजा खबर

नगर परिषद के सरकारी आवास को लेकर दिया ज्ञापन

झुंझुनूं में

बिना आवंटन आदेश के नगर परिषद के सरकारी आवास को खाली करवाने के आदेश को खानापूर्ति का आरोप लगाते हुए प्रतिपक्ष नेता जुल्फीकार खोखर के नेतृत्व में पार्षदो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की 30 अप्रैल को सरकारी आवास को खाली करवाने के लिए ज्ञापन दिया गया था लेकिन सभापति से मिली भगत के चलते आयुक्त द्वारा आवास को खाली करवाने की महज खानापूर्ति की गई। नगर परिषद से हो रही बिजली सप्लाई को भी नहीं हटाया गया तथा सरकारी आवास के ताला भी नहीं लगाया गया। गौरतलब है की 30 अप्रैल को प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षदो ने आचार संहिता में बिना आवंटन आदेश के नगर परिषद के सरकारी आवास को काम लेने की शिकायत की गई थी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था। शिकायत में बताया था की झुंझुनूं के भाजपा सभापति द्वारा बिना आवंटन आदेश के नगर परिषद सरकारी आवास को काम में लिया जा रहा है आवास में चुनावी गतिविधियों का संचालन भी किया जा रहा है। बिना कनेक्शन के नगर परिषद की बिजली का उपयोग किया जा रहा है। प्रतिपक्ष नेता जुल्फीकार ने बताया की आयुक्त को बार बार शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

Related Articles

Back to top button