भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व आमेर विधायक सतीश पूनियां ने रविवार को भाजपा की लोकसभा चुनावों की योजना, रचना एवं विधानसभा चुनावों की समीक्षा बैठक राणी सती के पास स्थित जिलाध्यक्ष कार्यालय में ली। पूनियां ने बैठक में कहा कि पार्टी ने कभी जीत का जश्न मनाया है तो हार का गम भी झेला है। विधानसभा चुनाव की हार से हमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आने वाले लोकसभा चुनावों में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाकर कांग्रेस को करार जवाब देना है, इसके लिए पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अभी से मोदीजी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए जुट जाये। उन्होंने कहा कि चुनावों में प्रबंधन को लेकर कुछ कमियां रही होगी, जिसको आने वाले लोकसभा चुनावों में सुधार करते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के कार्य के दम पर ही जिले में कुछ सीटों पर तो हार का अंतर काफी कम रहा है। पूनियां ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाए और लाभार्थियों से केंद्र सरकार की इन योजनाओं से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराते हुए उन्हें पार्टी से जोडऩे का प्रयास करें। जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ मजबूत करनी होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की केंद्र सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर पर प्रचारित करें और बूथ पर रहने वाले प्रत्येक नागरिक को पार्टी से जोडऩे का कार्य करे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में जो कमी रह गयी थी उस कमी को अब आने वाले लोकसभा चुनावों में पूरी करते हुए केंद्र में फिर से मोदीजी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए जुट जाना होगा। बैठक में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिला प्रमुख अर्पणा रोलन, यूआईटी चेयरमैन हरिराम रणवां, पूर्व विधायक झाबरसिंह खर्रा, रतनलाल जलधारी, गोरधन वर्मा, दांतारामगढ़ में पार्टी प्रत्याशी हरिश कुमावत, फतेहपुर में पार्टी प्रत्याशी सुनीता जाखड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किये।