भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस सरकार की किसान व जनविरोधी नीतियों व विभिन्न मांगों को लेकर जिला उपखंड मुख्यालयों पर राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोमवार को सौंपा जायेगा। जिला महामंत्री नंदकिशोर सैनी ने बताया कि प्रदेशव्यापी आव्हान के तहत भारतीय जनता पार्टी मौजूद कांग्रेस शासित राज्य सरकार द्वारा किसानों की समग्र कर्जमाफी, सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण एवं बेराजगारों को भत्ता देने की मांग को लेकर सुबह 11 बजे जिले के हर उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा और ज्ञापन सौंपा जायेगा। राज्यपाल के नाम संबोधित यह ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा जायेगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार कर्ज माफी के विषय में जो बयानबाजी कर रही है उससे राज्य का किसान संतुष्ट नहीं है। कांग्र्रेस सरकार ऋण माफी के विषय में लगातार किसानों को भ्रमित कर रही है। इसी के विरोध में भाजपा द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा जायेगा। ज्ञापन देते समय सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हरिराम रणवां, पार्टी के पूर्व विधायक, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान हजारों की संख्या मौजूद रहेंगे।