ताजा खबरसीकर

सीकर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी ‘मन की बात’

भारतीय जनता पार्टी के सीकर शहर के जोन-2 के पं. दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रेडियो के जरिये प्रसारित होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना। व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक गिरीश प्रधान ने बताया कि मण्डल अध्यक्ष जगदीश कुमावत की अगुवाई में इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम-जन उपस्थित हुए। मन की बात को सुनने का कार्यक्रम भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री मधुमती कुमावत के निवास स्थान पर रखा गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विभिन्न मुद्दों को छूते हुए कहा हाल ही में अपने द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से अपने संवाद के अनुभव को सबके साथ साझा किया। उन्होंने जीएसटी को दुनिया का सबसे बड़ा टैक्स सुधार बताते हुए इसे ईमानदारों की जीत बताया तथा इसका श्रेय देश की जनता को दिया। उन्होंने बैंगलौर के समृद्धि ट्रस्ट की मुहिम से प्रेरणा लेने को भी कहा जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उच्च शिक्षा प्राप्त युवकों ने किसानों की आमदनी को दुगुना करने का सार्थक प्रयास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विभिन्न मुद्दों के जरिये देशवासियों से संवाद किया तथा अपने मन की बात की। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष जगदीश कुमावत, गोकुलप्रसाद माथुर, गिरीश प्रधान, विजय गोयल, गोविन्द दीक्षित, मोहनलाल सैनी, शकील बुरहान, मधुमती कुमावत, श्रवण कुमार नेमीवाल, उमा सैनी, संगीता कुमावत, बसन्ती कुमावत, मंजू निठारवाल, जमना देवी, मूली देवी, रामस्वरूप कुमावत, अशोक कुमार माथुर, भारत माथुर, सुमन जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button