सीकर के रामलीला मैदान में आज ब्राह्मण समाज हितों के लिए समाज बंधुओं की रैली ब्रह्म आक्रोश महापंचायत भारी भीड़ के बीच संम्पन हुई । इस अवसर पर लक्ष्मणगढ़ के मूल निवासी और आसाम प्रवासी विशाल श्याम भातरा द्वारा बनाये गए विप्र मोबाइल ऐप का भी शुभारम्भ किया गया। ऐप के माध्यम से बदलते परिवेश और हाईटेक ज़माने में ब्राह्मण समाज के युवाओं ने एक नई पहल की है। समाज के सभी कार्यक्रम और गतिविधियों की जानकारी एक एप के माध्यम से सब को मिल सकेगी। जानकारी देते हुए संदीप नेता और विकास शर्मा ने बताया कि राजस्थान एवं हरियाणा के ब्राह्मण समाज के लिए यह ऐप अभी एंड्राइड वर्जन में उपलब्ध है। इसे आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें फैमिली रजिस्ट्रेशन, वैवाहिक जानकारियां, इवेंट्स, गैलरी, श्रद्धांजलि,मेंबर सर्च एवं विप्र आइकॉन सहित तमाम तरह की जानकारी उपलब्ध रहेगी । एप का शुभारम्भ आज सीकर के रामलीला मैदान में हुई विप्र आक्रोश महापंचायत रैली में राजस्थान के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ललित मिश्रा, देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष, एस.डी.शर्मा, महंत मनोहर शरण दास महाराज,सीकर विधायक रतन जलधारी, अखिल भारतीय खाण्डल विप्र महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वरलाल सोती,उद्योगपति विजय कौशिक,ब्रह्मदेव शर्मा डीडवाना,आस-पास के पशुपति शर्मा,भगवती प्रसाद शर्मा, पुरषोत्तम पांडे, लक्ष्मणगढ़ अध्यक्ष सुभाष जोशी,आरक्षण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप शर्मा,शशांक जोशी,ऐड.रविंदर शर्मा, सर्वोत्तम वैद सहित हजारों लोगों की मौजूदगी में संम्पन हुआ ।