राजस्थान ब्राह्मण आरक्षण मंच की ओर से ब्रह्म आक्रोश महापंचायत रविवार को होगी जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। ललित मिश्रा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने रामलीला मैदान में प्रेसवार्ता में बताया कि राजस्थान ब्राह्मण आरक्षण मंच के कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन अगस्त माह में सावित्री सदन सीकर में आयोजित किया गया था, जिसमें 17 जिलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था। इस सम्मेलन का मंथन और पूरा राजस्थान प्रदेश के सक्रिय कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श के उपरांत यह निर्णय लिया है कि सीकर में ब्राह्मण समाज की मांगों को समर्थक में एक विराट ब्राह्मण समाज सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें चार जिले के ब्रह्मबंधु हजारों सख्या के साथ महापंचायत में होंगे । जिसमें ब्राह्मणों को आर्थिक आधार पर 14 प्रतिशत आरक्षण, ब्राह्मण आयोग का गठन, ब्राह्मणों की संख्या के आधार पर विधानसभा व लोकसभा में भागीदारी तय करने के लिए समाज को चुनाव में टिकट दिया जावे आदि प्रमुख मुद्दे है। प्रेस वार्ता मेें सीकर जिलाध्यक्ष, संजय कौशिक, जुगल किशोर शर्मा सहित समाज जन मौके पर उपस्थित थे ।