भारतीय सीए संस्थान नई दिल्ली की सीकर शाखा की ओर से सीकर स्थित कार्यालय में सीए फाईनल स्टूडेन्टस का एम. सी. एस. कोर्स के छठवें बैच का उद्घाटन किया गया। उक्त जानकारी देते हुये ब्रंाच सचिव सीए सुशील अग्रवाल ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि सहायक अभियन्ता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सीकर के संजीव पारीक, सीए सुनील मोर, ब्रंाच चेयरमेन सीए संजय कुमावत एवं आज की फैकल्टी सीए लोकेश शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में ब्रंाच के चेयरमैन सीए संजय कुमावत ने एम. सी. एस. कोर्स के बारे में विस्तुत जानकारी दी तथा सभी सीए सदस्यों एंव सीए स्टूडेन्टस का स्वागत किया तथा उन्होंने कहा कि सीए स्टूडेन्टस को जयपुर जैसी हर सुविधायें अब सीकर में ही प्राप्त होने लग गई है एवं सीए स्टूडेन्टस को सीकर ब्रंाच के चयन के लिये बधाई भी दी। कार्यक्रम में सीए सुनील मोर ने सीए कोर्स की स्थिति के बारे में अवगत करवाया तथा भविष्य में सफल कैरियर के लिए वित्तिय सलाह व उच्चतम गुणवता के लिए सामन्य प्रबंधन एवं सूचना कुशलता में विशेषज्ञता हासिल करने की सलाह दी एवं तीन साल की सीए आर्टिकलशिप को मन लगाकर करने की सलाह दी।