ताजा खबरशिक्षासीकर

सीकर में कोचिंग संस्था पीसीपी की ओर से स्टेट लेवल पीसीपी टेलेंट एग्जाम पार्ट-2 का आयोजन

आईआईटी-जेईई एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी की ओर से स्टेट लेवल पीसीपी टेलेंट एग्जाम पार्ट-2 का आयोजन रविवार को किया गया। परीक्षा के दिन ही रिजल्ट घोषित कर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राजस्थान एवं हरियाणा के कक्षा 10वीं के कुल पांच हजार से अधिक विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी। प्रथम स्थान पर रहे कार्तिक को पुरस्कार स्वरूप मोटरसाइकिल भेंट की गई। वहीं दूसरे से पांचवें स्थान पर क्रमश: रहे ललित, स्पर्श, अरिहंत एवं शक्ति को लेपटॉप तथा छठे से दसवें स्थान पर रहे राहुल, आरजू, सुहानी, मानस एवं हर्शिता को एलईडी टीवी भेंट किये गये। रैंक में 11वीं से 50वें स्थान पर रहे प्रतिभागियों को टेबलेट एवं 51वें से 150वें स्थान पर रहे प्रतिभागियों को लेपटॉप बैग द्वारा सम्मानित किया गया। आकर्षक पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के चेहरे खिल उठे। पुरस्कार समारोह में प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, कर्नल एआर मल्होत्रा, केमेस्ट्री फैकल्टी दिनेश दाधीच, फिजिक्स फैकल्टी आशुतोष कुमार, मैथ्स फैकल्टी अतुल शर्मा, बायोलॉजी फैकल्टी डा. राकेश रोहिल्ला ने कक्षा 10 वीं के बाद आईआईटी जेईई एवं प्री-मेडिकल क्षेत्र में कॅरियर की संभावनाओं के बारे में बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button