मंगलवार अलसुबह राहुल गांधी की रैली को लेकर तैयारियों का दिग्गज नेताओं ने जायजा लिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे पर जोरदार हमला बोला है। पायलेट ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री फिलहाल बौखलाए हुई है और चुनाव जीतने के लिए किसी भी तरह के हथकंडे अपना सकती हैं। भाजपा चुनाव में जीतने के लिए किसी भी तरह का षड्यंत्र रच सकते हैं, किसी भी तरह की अफवाह फैला सकते हैं। 25 अक्टूबर को सीकर में होने वाली राहुल गांधी की सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पायलेट ने यह बात मीडिया से रूबरू होते वक्त कही। साथ ही पायलेट ने कहा कि मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता कहीं भी मंच पर जाकर यह नहीं कह रहे हैं कि उन्होंने 5 साल में क्या काम किया है, क्योंकि उपलब्धियां गिनाने के लिए उनके पास कुछ है ही नहीं है। वह तो अब लोगों को 5 साल आगे के सपने दिखा रहे हैं, 5 साल तक पूरी शक्तियां मुख्यमंत्री कार्यालय में रही और अब इसका दोष विधायकों पर मढ़ा जाएगा, चर्चा है कि 100 से ज्यादा विधायकों के टिकट कटेंगे। पायलेट ने बताया कि कांग्रेस में टिकटों की प्रकिया तेजी से चल रही है और इस महीने के अंत में या अगले महीने के पहले सप्ताह में कांग्रेस की पहली सूची जारी हो जाएगी। साथ ही पायलेट ने प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। सीकर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पायलेट और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि सीकर की सभा सबसे ऐतिहासिक होगी, यहां के नौजवान और लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब वक्त आए और सरकार को यहां से हटाए। सीकर में ही वसुंधरा ने नौजवानों को भला बुरा कहा था, हर समाज की पगड़ी उछालने का काम मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया है। इस अवसर पर नारायण सिंह विधायक दातारामगढ़, पूर्व विधायक और मंत्री राजेंद्र पारीक, पूर्व विधायक और मंत्री परसाराम मोरदिया, पूर्व जिला प्रमुख और महिला जिला अध्यक्ष पूरण कंवर आदि ने गांधी की रैली को लेकर तैयारियों का दिग्गज नेताओं के साथ जायजा लिया। पायलट के दौरे के वक्त जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।