कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व काबिना मंत्री राजेन्द्र पारीक का ग्रामीण जनसम्पर्क अभियान रविवार को भी जारी रहा। पारीक ने रविवार को कृष्ण नगर (कोलीड़ा), घड़ेल नगर (धर्मशाला), केसर नगर (कोलीड़ा), कोलीड़ा मैन चौक, कोलीड़ा मोड़ (धर्मशाला), धर्मशाला स्टैण्ड, बेरी मैन चौक, बालू चेजारा की ढाणी (बेरी), खेदड़ों एवं सुण्डो की ढाणी (बेरी), करणी माता मंदिर भोज्याणा, चैनाराम की बास, बालाजी का नाडा, शिवमंदिर पिपराली रोड़ जोहड़ी तारपुरा, सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के सामने, मठ के पास सार्वजनिक चौक तारपुरा, मनसा माता मंदिर तारपुरा, सामुदायिक भवन रामचन्द्र वाली जोहड़ी तारपुरा एवं बालाजी मंदिर इमरती जोहड़ी तारपुरा में जनसम्पर्क कर ग्रामवासियों से मिले। इस दौरान पारीक ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा आमजन के लिए शुरू की गई योजनाओं को वर्तमान केन्द्र व राज्य की सरकार ने बंद करने का काम किया है। इस दौरान पारीक का जगह-जगह फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।