ताजा खबरसीकर

सीकर में कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस सरकार की किसान, जनविरोधी नीतियों व विभिन्न मांगों को लेकर जिले के सभी उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सोमवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारियों को सौंपा गया। जिला मुख्यालय पर भाजपा की ओर से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया गया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा। मीडिया प्रभारी जितेंद्र माथुर ने बताया कि जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर सभा कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए किसान व जन विरोधी नीतियों का विरोध किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा। विरोध प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी ने कहा कि कांग्र्रेस सरकार ऋण माफी के विषय में लगातार किसानों को भ्रमित कर रही है। कांग्रेस सरकार का किसानों का कर्ज माफी की घोषणा केवल जुमलेबाजी ही घोषित हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में शैक्षिक बेरोजगारों के लिए 3500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की भी घोषणा की थी अब उससे भी मुकर रही है। भत्ते के लिए योग्यता और मापदण्ड क्या होंगे, इसकी भी जानकारी नहीं है। यह भी कांग्रेस का एक जुमला ही साबित होता है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 124वां संविधान संशोधन कर सामाजिक समानता का नया इतिहास प्रारंभ किया है, यह एक ऐतिहासिक फैसला है। देश की कई राज्य सरकारों ने इसे लागू कर दिया है, जबकि कांग्रेस सरकार ने अभी तक कोई कदम आरक्षण को लेकर नहीं उठाया है। कांग्रेस सरकार ने चुनावों के समय जो भी घोषणा की थी वह भी जुमलेबाजी ही प्रतित होती है। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मुखिया ने किसानों की ऋण माफी की घोषणा कर इसे जुमलेबाजी ही घोषित किया है। सरकार के मुखिया सत्ता में आने से पहले किसानों की ऋण माफी की घोषणा करते है और सत्ता में आते ही खजाना खाली होने का बहाना बना रहे हैं। बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा भी जुमलेबाजी ही है। सभा को पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी व गोरधन वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा किसानों के साथ अन्याय सहन नहीं करेगी। कांग्रेस सरकार को अपनी घोषणाओं को पूरा करना होगा। किसानों की संपूर्ण कर्जा करनी होगी और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देते हुए सर्वणों को आरक्षण भी देना होगा। भाजपा के अन्य वक्ताओं ने भी किसान विरोधी कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनावों में की गई घोषणाओं को पूरा करे अन्यथा पार्टी को बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button