शेखावाटी अंचल में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बुधवार को सुबह मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में घने बादल छा गए और कुछ देर बाद ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे मौसम सुहावना हो गया। जहां हर रोज सुबह 7 बजे से सूर्य देव अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर देते है लेकिन बुधवार को सुबह से ही मौसम का रंग बदला हुआ है। आसमान में घने बादल छाए हुए है तो वहीं तेज बारिश के आसार भी बने रहे। आसमान में बादलों की वजह से गर्मी से कुछ राहत मिली है। आपको बता दें शेखावाटी अंचल में पिछले कुछ दिनों से प्रचंड़ गर्मी अपना कहर बरपा रही है। दोपहर में लू के कारण अघोषित कफ्र्यू की स्थिति रही। वही मुख्यालय पर धूल भरी आंधी के साथ बारिश कि संभावानायें बनी रही