आज शनिवार को डोसा बाइट में 31 दिसंबर 2018 को रानी सती गार्डन शाम 7:00 बजे से होने वाले स्नो ब्लास्ट 2019 के लिए टिकट का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में इकट्ठे होने वाली राशि का कुछ हिस्सा इंडियन आर्मी कि मदद के लिए दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के संचालक दिपेश गुप्ता ने बताया कि दर्शकों के लिए किसी भी प्रकार का पास अवेलेबल नहीं होगा। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत किसी भी प्रकार का नशा नहीं होगा उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से फैमिली कार्यक्रम होगा जिसमें किसी भी तरह की असुविधा ना हो उसके लिए पूरी सुरक्षा का इंतजाम करवाया गया है। यह कार्यक्रम क्रॉसलैंड इवेंट्स के द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आर्टिफिशल स्नो रहेगा। इस कार्यक्रम में डांस, आर्टिफिशियल स्नो,डांस बैटल, रॉक बैंड, डीजे नाइट आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान होने वाले डांस बैटल मे जीतने वाले को आकर्षक इनाम और डांसर ऑफ द सीकर का खिताब दिया जाएगा| जिस को जज करने के लिए 3 रियल्टी शो के जज आएंगे। इस कार्यक्रम में लियो डिस्ट्रिक्ट 3233ई-1 के अंतर्गत लियो क्लब सीकर स्टार, साईं बाबा स्टूडियो, डोसा बाइट, अर्बन डांस अकैडमी, फ्लाई हाई, आई मैक्स हॉस्पिटल, मोडूल कोचिंग, इशा ट्रेडिंग कंपनी, राम प्रसाद कंपनी, अम्बे हेल्थ केयर, राजधानी फर्नीचर हाउस, एम.डी. एंड संस ज्वेलर्स,केशव स्वीट्स, सेंटर ऑफ कॉमर्स, सना फैशन के द्वारा आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं| 600 कपल या फैमिली की चैरिटी टिकट लेकर शहर का कोई भी व्यक्ति इस प्रोग्राम में भाग ले सकता है। इस दौरान अभिमन्यु सिंह, अनीश खान, राकेश शर्मा, अतुल दाधीच, मनीष दाधीच, लियो क्लब सीकर स्टार के अध्यक्ष लियो शिवम अग्रवाल, मोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।