जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नरेश कुमार ठकराल ने चंाद दिखने पर 16 अथवा 17 जून को ईदुल फितर के त्यौहार पर कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक संद्भाव बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। अदेशानुसार उपखण्ड मजस्ट्रेट सीकर जूही भार्गव को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र सीकर, सैयद मुर्करम शाह उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सीकर को मोचीवाडा, खटिकान प्याऊ, फतेहपुर रोड़, जगदेव कुमार शर्मा तहसीलदार सीकर को ईदगाह तिराहा क्षेत्र, विक्रम सिंह उप पंजीयक सीकर को जाटिया बाजार , दो नम्बर सिटी डिसपेन्सरी बजरंग कांटा के मध्य का क्षेत्र,जगदीश माहिच तहसलदार धोद को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र, धोद, रेनू मीना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट फतेहपुर को सम्पुर्ण उपखण्ड क्षेत्र फतेहपुर, कपिल उपाध्याय तहसीलदार रामगढ़ शेखावाटी को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र रामगढ़ शेखावाटी, जगदीश प्रसाद गोड़ उपखण्ड मजिस्ट्रेट नीमकाथाना को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र नीमकाथाना, अनिल महला उपखण्ड मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ़ को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र लक्ष्मणगढ़, ब्रहृमलाल जाट उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्रीमाधोपुर को उपखण्ड क्षेत्र श्रीमाधोपुर (थाना क्षेत्रा रींगस को छोड़कर ), भागीरथ साख उपखण्ड मजिस्ट्रेट खण्डेला को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र खण्डेला, ओमप्रकाश शर्मा उपखण्ड, मजिस्ट्रेट, दांतारामगढ़ को उपखण्ड क्षेत्रा दांतारामगढ़ (थाना लोसल क्षेत्रा को छोड़कर), रेखा यादव तहसीलदार दांतारामगढ़ को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र लोसल, अरविन्द कविया नायब तहसीलदार पलसाना को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र खाटूश्यामजी में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिाकरी जिला परिषद, एसी.एम मुख्यालय प्रथम व द्वितीय सीकर को आरक्षित मजिस्ट्रेट लगाया गया है। जिन तहसीलदारान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त नहीं किया गया है वे भी उपखण्ड मजिस्ट्रेट के सम्पर्क में रहेंगे तथा उनके निर्देशानुसार ड्यूटी करेंगे। नियुक्त सभी मजिस्ट्रेट पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाए रखते हुए अपने-अपने नियुक्ति क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के निमित समस्त समुचित प्रबन्ध करते हुए प्रत्येक घटना क्रम से जिला मजिस्ट्रेट को निरन्तर सूचित रखेंगे।