ताजा खबरपरेशानीसीकर

सीकर में जिला कलेक्टर को पानी की समस्या से करवाया अवगत

पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपने जाते हुये

माक्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी द्वारा शहर के विभिन्न वार्डो व मोहल्लों में पीने के पानी की पिछेले कुछ महीनों से चल रही किल्लत के चलते शक्रवार को माकपा सीकर तहसील कमेठी ने जिला कलेक्टर को मुख्यत: वार्ड नं 3, 10 मोहल्ला खटीकान , व वार्ड नं30 ,31,29 ,46, 46, 47, 48, 49 ,50 सहित मोहल्ला कुरेशीयान , हकीम साहब की दरगाह के पास , इस्लामिया ब्रांच स्कूल ,मोहल्ला बिसायतियाँ सहित सीकर शहर के तमाम वार्ड में जो पानी की समस्या से अवगत करवाकर समस्या का तुरंत समाधान की मांग की । जिला कलेक्टर ने कार्यवाही करते हुवे अतरिक्त कलेक्टर के कार्यालय में चल रही मीटिंग में उपस्थित जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों को माकपा द्वारा दिये गए ज्ञापन पर तुरन्त कार्यवाही कर पानी की समस्या का समाधान करने के आदेश दिए । इस अवसर पर कामरेड अब्दुल क़य्यूम कुरेशी ने कहा कि यदि समय रहते सीकर शहर की पानी की समस्या का समाधान नही हुआ तो 1मई को किसान मजदूरों के साथ शहरवासी भी पानी ,बिजली और विभिन माँगो को लेकर 1 मई के किसानों के विशाल प्रदर्शन में भाग लेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button