जिले के प्रभारी एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ ही चिकित्सा सेवाओं को भी सुदृढ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने चुनाव के पहले जो घोषणा की थी वो 10 दिन के कम समय में भी पूर्ण कर किसानों का कर्जा माफ कर किसानों को नई सौगात दी है। डॉ. रघु शर्मा सोमवार को सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ मौसमी बीमारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में चिकित्सा व्यवस्थाओं, पेयजल की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि सीकर जिले की महत्वपूर्ण समस्या मेडिकल कॉलेज व इससे जुडा अस्पताल है जिसकी समस्या का निस्तारण करवाने के प्रयास करेंगे। पुराने समय में यहां आयुर्वेद से जुड़ा कॉलेज था उसके बारे में जिला कलेक्टर से वार्ता की है। उन्होंने कहा कि एस. के अस्पताल के सिस्टम को सुधारा जायेगा तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरि सिंह को निर्देशित किया कि चिकित्सा सुविधाओं के क्रियान्वयन में चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टॉॅफ की कोई समस्या हो तो वे विभाग के ध्यान में लावें ताकि उसका निराकरण कर अस्पताल में आने वाले रोगियों को बेहतर चिकित्सा सेवाओं का लाभ दिया जा सके। बैठक में जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, एडीएम जयप्रकाश, एसीओ अनुपम कायल, एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, एपीआरओ पूरणमल, कृषि, पशुपालन, आयुक्त नगर परिषद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पी.एस. जाट सहित विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।