राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर के तत्वावधान में खेल अकादमियों में खिलाडिय़ों के चयन के लिए 01 से 15 मई तक सवाईमान सिंह स्टेडियम, जयपुर में चयन परीक्षण स्पर्धा का आयोजन किया जायेगा। जिला खेल अधिकारी उदयभान सिंह रावत ने बताया कि वॉलीबाल बालक व बालिका वर्ग में एक से दो मई, तीरंदाजी दो से तीन मई, साईक्लिंग बालक व हैण्डबॉल बालिका वर्ग तीन से चार मई, हॉकी बालक व बालिका वर्ग चार से पांच मई, एथलेटिक्स बालक व बालिका वर्ग एवं कुश्ती बालक वर्ग में पांच से छह मई, बास्केटबॉल बालक, बालिका व सीनियर वर्ग में 12 से 13 मई, कबड्डी बालक वर्ग में 13 से 14 मई एवं फुटबॉल बालक व बालिका वर्ग में 14 से 15 मई को चयन स्पर्धाएं आयोजित की जायेगी। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से संचालित खेल अकादमियों में विद्यमान प्रशिक्षणरत खिलाडिय़ों के लिए खिलाडिय़ों के लिए अधिकतम आयु उनके परिणाम के अनुसार 19 वर्ष होगी। बास्केटबॉल सीनियर वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष रहेगी। इसी प्रकार सीनियर बास्केटबॉल बालक वर्ग में बास्केटबॉल अकादमी जयपुर में राष्ट्रीय पदक विजेताओं खिलाडिय़ों के लिए ही प्रवेश रखा गया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में तीन साल से लगातार पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को प्राथमिकता दी जायेगी। खिलाड़ी को राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। जिला खेल अधिकारी उदयभान सिंह रावत ने बताया कि चयन पात्रता के लिए खिलाड़ी की आयु दिनांक एक जुलाई 2018 को बालक वर्ग में न्यूनतम 13 वर्ष तथा अधिकतम 16 वर्ष तथा बालिका वर्ग में न्यूनतम 13 वर्ष व अधिकतम 17 वर्ष होनी चाहिए। इसी प्रकार बास्केटबॉल सीनियर वर्ग में न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 20 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। सभी खेल अकादमियों में अंतिम रूप से चयनित खिलाडिय़ों को आवास, भोजन, शिक्षा एवं सीमित चिकित्सा व्यय आदि की सुविधा नियमानुसार राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से दी जायेगी। चयन परीक्षण स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक बालक व बालिका खिलाड़ी निर्धारित आवेदन पत्र सांवली रोड़ स्थित जिला स्टेडियम में स्थित कार्यालय जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र से प्राप्त कर सकते है। चयन परीक्षण स्पर्धा के लिए पात्र खिलाड़ी आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ 24 अप्रैल तक जिला स्टेडियम में जमा करवा सकते है।