मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिए जागरूक करने के लिए जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैंं। स्वीप सहायक नोडल अधिकारी पूरण मल ने बताया कि शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगा की नांगल में बालिकाओं ने मेहंदी लगा कर एवं रंगोली सजाकर मतदान आवश्यक रूप से करने का संदेश दिया। जी.एस.एस. टटेरा गांवड़ी विद्यार्थियों को प्रार्थना स्थल पर कैंपस अम्बेसडर योगेश शर्मा ने शपथ दिलाई कि वह आगामी चुनावों में अपने सभी परिजनों को मतदान अवश्य करवाएंगे। इस अवसर पर प्राचार्य जटाशंकर सहित स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे। जी.एस.एस. भोजमेड में स्वीप के अन्तर्गत रंगोली सजाई गई और हस्ताक्षर करवाये गए। आंगनबाड़ी केंद्र गांवड़ी पर महिला पर्यवेक्षक अरुणा राजपूत के नेतृत्व में करवा चौथ के उपलक्ष में महिलाओं ने सामूहिक रूप से मेहंदी लगा कर स्वीप के अन्तर्गत मतदान आवश्यक रूप से करने की शपथ ली। नीमकाथाना में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने करवा चौथ के अवसर पर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया, इस अवसर पर सीडीपीओ संजय चेतानी सभी महिला पर्यवेक्षक उपस्थित थी। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी नीमकाथाना में करवा चौथ के अवसर पर बालिकाओं और स्टाफ सदस्यों ने प्राचार्य निर्मला वर्मा के नेतृत्व में हाथों में मेहंदी और रंगोली बना कर स्वीप का संदेश दिया।