भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी 14 नवम्बर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। प्रेस बयान जारी करते हुये पार्टी जिला सचिव कॉ किशन पारीक ने बताया कि कांग्रेस व भाजपा में जहां टिकटों के लिये भारी मारामारी हो रही है, वहीं माकपा सीकर जिले में छ: विधानसभा सीटों पर किसानों का कर्जा माफी, निजी वाहनों को टोल फ्री बिजली की बढ़ाई दरों को वापस कराने जैसे बड़े मुददो के अलावा शिक्षा रोजगार जैसे अहम मुददों को लेकर व्यापक प्रचार अभियान चलाऐ हुए है। किशन पारीक ने कहा कि सीपीआई आमसभाओं के जरिए अपने प्रत्याशियों का नामांकन करायेगी। 14 नवम्बर को खण्डेला विधानसभा में माकपा उम्मीदवार सुभाष नेहरा फार्म भरेंगे। इस अवसर पर होने वाली आमसभा को माकपा पोलिट ब्यूरो व पूर्व सांसद वृंदा करात सीपीआई, राज्य सचिव अमराराम व पार्टी के केन्द्रीय कमेटी के सदस्य प्रो. वासुदेव शर्मा सम्बोधित करेंगे। 15 नवम्बर को धोद के प्रत्याशी का. पेमाराम व सीकर के प्रत्याशी अब्दुल कयूम कुरेशी पर्चा दाखिल करेंगे। इस दिन सभा के मुख्य वक्ता पार्टी पोलट ब्यूरो सदस्य सांसद मो. सलीम होंगे। 16 नवम्बर को पार्टी के राज्य सचिव का. अमराराम दॉतांरामगढ़ से पर्चा दाखिल करेंगे। सीपीआई के महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी सभा के मुख्य वक्ता होंगे। 17 नवम्बर को लक्ष्मणगढ़ में कॉ. बीएस मील व फतेहपुर से आबिद हुसैन पर्चा भरेंगे। सभा के मुख्य वक्ता कॉमरेड मोहम्मद सलीम, अमराराम व वासुदेव शर्मा होंगे।