जनपद के सालासर मार्ग पर सिहोट छोटी ग्राम से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री भोमेश्वर नारायण धाम परडोली बड़ी में कल 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 108 कुण्डीय श्री सहस्र चण्डी महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए भक्त शिरोमणि नत्थू सिंह शेखावत ने बताया कि अग्रपीठाश्वर स्वामी राघवाचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में किया जायेगा। विश्व शांति एवं जन कल्याण के लिये 125 विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक विधि विधान से इस अनुष्ठान को संपन्न करवाया जायेगा। आयोजन के लिये तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाकर समुचित व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति के स्वागताध्यक्ष रामचन्द्र नेहरा के अनुसार बुधवार को सुबह 7 बजे सीकर के श्री कल्याण जी के मंदिर से गाजे बाजे के साथ मंगल कलश यात्रा रवाना होकर श्री गोपीनाथ गौशाला नेहरू पार्क तक पहुंच कर यहां से बसों द्वारा श्रद्धालु श्री भोमेश्र्वर नारायण धाम परडोली बड़ी पहुंचेंगे। वैदिक गणपति विश्वनाथ शास्त्री, पंडित इन्द्र चंद शास्त्री सहित विद्वानों द्वारा पूजा अर्चना के बाद यज्ञ प्रारंभ करवाया जायेगा। नेहरा ने बताया कि इस अनुष्ठान में विशेष रूप से बल्डुआ धाम, लिचाना नागौर के संत प्रवर सीताराम जी महाराज का भी विशेष पावन सानिध्य व आशीर्वाद मिलेगा। वृन्दावन के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन रासलीला व रामलीला की विशेष प्रस्तुति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि श्री भोमेश्र्वर नारायण धाम परडोली बड़ी में इस महायज्ञ के लिये स्थायी यज्ञशाला तैयार करवायी गई है। भव्य व विशाल यज्ञशाला जो अपने आप में अद्भुत है। श्री मानव हितकारी संस्था व यज्ञ आयोजन समिति ने अंचल के श्रद्धालुओं व धर्म प्रेमी सज्जनों से इस अनुष्ठान में भाग लेकर सहयोग करने का आग्रह किया है। यज्ञशाला में प्रतिदिन यज्ञ हवन, नियमित पाठ आदि धार्मिक कार्यक्रम होंगे।