राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय, वन विभाग व नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस को पर्यावरण सप्ताह के रूप में मनाने के लिए शनिवार को सुश्री सुयश लोढा सी ओ गाइड जिला मुख्यालय ,मोहन लाल मोर्य एवं मन्ना लाल , बसन्त कुमार लाटा के नेतृत्व में मटकों पर पर्यावरण जन चेतना एवं पॉलीथीन उन्मुलन अभियान पर एक से बढकर एक पेन्टिंग बनाई जिमसें पायल सैनी प्रथम, कविता पारीक द्वितीय एवं ऑचल शर्मा एवं नेहा गोयर तृतीय स्थान पर रही । सीओ स्काउट बसंत लाटा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं पॉलीथीन उन्मूलन में स्काउट गाइड एंव युवा एवं युवतियाें की भूमिका पर महेन्द्र कुमार पारीक एवं मनोहर लाल , पूरण मल, एवं भागीरथ सिंह पालीवाल स्काउट मास्टर के नेतृत्व में स्काउट अमर सिहं गोडवाल प्रथम, लक्की पारीक द्वितीय एवं अनिता नायक तृतीय स्थान पर रही तथा स्काउट गाइड ने कपडे़ के थेले एवं कागज की थैलीयॉ एवं लिफाफे बनाये तथा स्काउट मास्टर मनोहर लाल ने परिण्डे क्यो लगाये एवं पॉलीथीन उन्मुलन पर अपनी जानकारी दी।