अन्तर्राष्ट्रीय सप्ताह के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय योग समिति द्वारा आयोजित संगीतमय योग सध्यां में योग स्थली योगा सोसायटी के मनीष कोठारी द्वारा मोर चाल में वर्ल्ड रिकार्ड बनाया गया। इसमेें हाथों के बल पर पैर हवा में रखकर चलना होता है यह रिकार्ड सेना के एक जवान ने 1 मिनट 15 सैकेण्ड में 56 मीटर चल कर बनाया था। जिसे मनीष कोठारी ने 1 मीनट में 65 मीटर चलकर तोड़ दिया। मनीष ने यह वर्ल्ड रिकार्ड जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल और जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार की उपस्थिति में तोड़ा। रिकार्ड टूटने के साथ ही योग समिति के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। योग समिति पर्यवेक्षक योगेश मिश्रा भावुक हो गये उनकी ऑखों मेें अश्रु धारा बहने लगी। योग दिवस सह प्रभारी आलोक कौशीक ने मनीष कोठारी को कंधों पर बिठाकर मंच तक लेकर गये, जनता में उत्साह देखने लायक था। कार्यक्रम का आयोजन जी सिनेमा बायस्कॉप मे किया गया। धन्यवाद के रूप में जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि मुझे सीकर का कलेक्टर होने पर गर्व की अनुभुति हो रही है कि योग दिवस के समिति के इस कार्यक्रम में सीकर जिले में वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर आज के दिन को ऎतिहासिक बना दिया। इस रिकार्ड से सीकर जिले का नाम विश्व में एक अलग पहचान के रूप में जाना जाएगा। इस कार्यक्रम द्वारा योग में एक नई शुरूवात आज सीकर से हुई जो बहुत आगे तक जाएगी। मैनेजर अरूण कुमार द्वारा समुचित व्यवस्था की गई। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वन्दना से हुई फुटवर्क डान्स कम्पनी के शिवाय एण्ड ग्रुप ने की। प्रस्तुती में योगस्थली योगा सोसायटी की नमीता, जूही, नेहा, खुशी, द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं को नृत्य द्वारा समझाया गया। फिट फोर डांस की विशाखा एण्ड ग्रुप द्वारा योग मुद्राओं की प्रस्तुती दी गई, चार वर्ष के यशस्व पारीक द्वारा पदमासन लगाकर गायत्री मंत्र का उच्चारण किया गया। मणिका शर्मा द्वारा आदियोगी गाने पर बहुत सुन्दर योग प्रस्तुती दी गई। मोहित शर्मा द्वारा योग भारत की पहचान प्रस्तुत किया गया। सुभाष मिश्रा द्वारा भी गीत प्रस्तुत किया गया।
इम्पलस कॉचिंग के महावीर हुड्डा एवं सुनिल ने मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेट किया गया। कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था इम्पलस कॉचिंग द्वारा की गई। मंच का संचालन हेमलता शर्मा एवं स्वाती पारीक द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपनिदेश आयुर्वेद डॉ. महावीर प्रसाद शर्मा , योगा स्थली योगा सोसायटी के निर्देशक उमेश शर्मा, योग दिवस नोडल अधिकारी डॉ. मधुसदन जोशी, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, पर्यवेक्षक डॉ.योगेश मिश्रा, योग दिवस प्रभारी आलोक कौशिक , डॉ. राजाराम वर्मा, डॉ. सरिता गुर्जर, स्वीटा पारीक, महावीर जांगीड़ , जया पारीक, गीरवर सिंह झाझड़, नरेन्द्र वर्मा, बीएल मील, सरोज लॉयल, मंजू वि.ही.प के ओमप्रकाश मिश्रा रतन लाल शर्मा , बसन्त लाटा, पुनम अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, हरीराम कटारिया, चुन्नी लाल कुमावत, नकुल शर्मा, सीमा चौधरी, शिवाय शर्मा, आदि उपस्थित थे।