चिकित्साताजा खबरसीकर

सीकर में नि:शुल्क मल्टीस्पेशिलिटी चिकित्सकीय परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन

 इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, विप्र फाउण्डेशन व विद्याश्रम पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में जीवन रेखा सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल, जगतपुरा, जयपुर के सहयोग से नि:शुल्क मल्टीस्पेशिलिटी चिकित्सकीय परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारम्भ रतन लाल जलधारी विधायक, सीकर व नरेश कुमार ठकराल जिला कलेक्टर ने द्वीप प्रज्जवलन कर किया। जिला कलेक्टर ने जीवन रेखा अस्पताल, रेडक्रॉस सोसाइटी, विप्र फाउण्डेशन एवं विद्याश्रम स्कूल की सामाजिक सरोकार के पुनित कार्यो के लिए सराहना की, विधायक रतन जलधारी ने जरूरत मंदो के लिए इस प्रकार के केम्प को कल्याणकारी बताया। डॉ. राम चितालांगिया (हृदय रोग विशेषज्ञ) ने हृदय रोग से बचने के लिए नियमित व्यायाम खानपान तथा दिनचर्या के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेन्द्र पारीक (पूर्व केबिनेट मंत्री), महेश शर्मा (पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा), विप्र फाउण्डेशन के सुनिल शर्मा, विजय प्रधान, हुलाष तिवाड़ी, महावीर प्रसाद पाण्डे एवं रेडक्रॅास सोसाइटी के पन्नालाल सारडा, कांतिप्रसाद पंसारी, सुरेश अग्रवाल, सचिव सुनिल अग्रवाल, लक्ष्मीकांत खण्डेलवाल उपस्थित थे। विद्याश्रम स्कूल की निदेशक मंजू लाटा ने बताया कि शिविर में 536 रोगियों ने नि:शुल्क परामर्श व जाँचों का लाभ उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button