पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 27 वीं पुण्यतिथि सोमवार को बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर जिलेभर में अनेक कार्यक्रम हुए। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कार्यालय में राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी हुई व दो मिनट का मौन रखकर गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कांग्रेसजनों ने कहा कि राजीव गांधी युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। हमें उनसे प्रेरणा लेकर कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधी के सपनों को साकार करने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के विचार देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने उनके राजीव गांधी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर कांग्रेसजन उपस्थित थे। इस अवसर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व मंत्री परसराम मोरदिया, राजेन्द्र पारीक, विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, नंदकिशोर महरिया, जिलाध्यक्ष पी.एस.जाट, नगर परिषद सभापति जीवण खां समेत सैकडों कांग्रेसजन मौजूद थे। इसी प्रकार लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के स्थानीय पार्टी कार्यालय राजीव भवन में कम्प्यूटर और संचार क्रांति के जनक राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई।