जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के रूप में मनाये जाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर उन्हें समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिला खेल अधिकारी एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि 31 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे जिला खेल स्टेडियम से विद्यालय के छात्र-छात्राओं, खिलाड़ी, आमजन, पुलिस की सहभागिता से खेल स्टेडियम से लेकर मारूपार्क से वापिस स्टेडियम तक एकता के लिए दौड़ का आयोजन करवाये। जिला कलेक्टर सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के संबंध में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि दौड में प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाए। नगर परिषद आयुक्त खेल स्टेडियम में साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था करवायें तथा राष्ट्रीय एकता दौड़ के बैनर बनाकर लगाये जाए ताकि लोगों को जानकारी हो सके। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट के लॉन में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई जाएगी तथा इसी दिवस को उपखण्ड , ब्लॉक स्तर पर , पंचायत समिति, नगर पालिका कार्यालय, स्कूल, महाविद्यालय, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय में भी शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें समस्त अधिकारी-कार्मिक शामिल होंगे। उन्होंने पुलिस विभाग को 31 अक्टूबर को सायं 5 बजे मार्च पास्ट जिला पुलिस लाईन से शुरू होकर कल्याण सर्किल से वापिस पुलिस लाईन तक मार्च पास्ट निकालने को कहा जिसमें पुलिस विभाग, एन.सी.सी.सीनियर -जूनियर, स्काउट-गाईड की टुकड़ियां भाग लेंगी। पुलिस लाईन मैदान में सलामी लेने का कार्यक्रम भी किया जाए। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि जिला खेल स्टेडियम, पुलिस लाईन में रंगोली व लाइनिंग करवाये तथा शिक्षा विभाग विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस की थीम पर पेन्टिंग, निबन्ध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवायें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी धोद राजपाल यादव, एपीआरओ पूरण मल, आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, सीडीपीओ महेश चन्द गुप्ता, डीईओ मुकेश गुप्ता, अशोक कुमार ने हिस्सा लिया।