रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति सीकर आगार के तत्वाधान में मंगलवार को साथी सुशील की अनुबंधित बस माफियाओं द्वारा निर्मम हत्या किए जाने पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा की यूनियन के प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल बाजिया, बलवीर सिंह बगडिय़ा, भारतीय मजदूर संघ के रणजीत सिंह शेखावत ने की अध्यक्षता में की गई। सचिव कामरेड चंद्र सिंह व सीटू यूनियन के महासचिव कामरेड सांवरमल यादव ने संबोधित करते हुए प्राइवेट अनुबंधित वाहन माफियाओं को ललकारते हुए कहा है कि जब तक सुशील के हत्यारों को फांसी पर लटकाया नहीं जाएगा तब तक रोडवेज कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे तथा साथी के परिजनों को तुरंत पचास लाख रुपए मुआवजे की मांग की और अनुकंपा नियुक्ति की मांग की है। आगार के कर्मचारियों ने गेट पर इकट्ठे होकर विरोध प्रदर्शन किया तथा 1 घंटे का कार्य बहिष्कार कर घटना के विरोध में कर्मचारियों में आक्रोश रहा। सभा का संचालन कामरेड चौथमल ने किया तथा 19 जुलाई को रोडवेज विरोधी नीतियों के खिलाफ राजस्थान की मुख्यमंत्री और यातायात मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा।