सीकर में रोडवेज श्रमिक संगठनों का सीकर डिपो में धरना जारी रहा। 12 सूत्री मांग के समर्थन में धरने में संयुक्त संघर्ष समिति के 112 साथी धरने पर बैठे थे। धरने को कामरेड प्रभु दयाल बाजिया प्रदेश सचिव व सांवरमल यादव ने संबोधित किया। धरने को संबोधित करते हुए सरकार पर रोडवेज के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। प्रदेश का कोई भी विभाग सातवां वेतन आयोग से वंचित नहीं है, लेकिन रोडवेज कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग नहीं दिया गया है। वेतन आयोग तो दूर की बात है तीन बार का डीए भी नहीं दिया गया। सभी वक्ताओं ने एकता बनाकर संघर्ष करने का आह्वान किया और कहा कि समय रहते सरकार सुनवाई नहीं करती है तो आगे संघर्ष और तेज किया जाएगा।