राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 10 लाख स्काउट गाइड सडक सुरक्षा की ओर अभियान के तहत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर से सडक सुरक्षा जन चेतना रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया । रैली को अनिता चौधरी प्रधानाध्यापिका रा. हरदयाल उ. प्रा. वि. सीकर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । जिसमे स्काउट गाइड ने सडक सुरक्षा जीवन रक्षा के बेनर तख्तीयॉ लेकर नारे लगाते हुये विभिन्न राणी सती, चन्दपुरा रोड मारू पार्क होते हुये स्मृति वन पहुंची। वहॉ से स्काउट गाइड गाइड कार्यालय आकर संगोष्ठी में बदली जहां सुयश लोढा, सुलेखा स्वागी प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड पलसाना ,रामावतार शर्मा सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट, अनिता चौधरी प्रधानाध्यापिका हरदयाल स्कूल सीकर, शारीरिक शिक्षिका परमेश्वरी देवी, सुमित्रा देवी, कमला देवी,बाबूलाल मीणा, हरिश चन्द्र वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये । सुलेखा स्वामी ने कहा कि सडक सुरक्षा में आज के युवा एवं युवतियॉ तथा स्काउट गाइड सबसे ज्यादा भूमिका निभा सकते है तथा समाज को जागृत कर सडक दुर्धटना में कमी ला सकते है। इसके बाद सी ओ गाइड सुयश लोढा ने स्काउट गाइड द्वारा जिले में सडक सुरक्षा जीवन रक्षा पर किये जा रहे कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला। अनिता चौधरी ने सबको सुरक्षित वाहन चालने, हैलमेट पहनने एवं सीट बैल्ट का उपयोग करने पर बल दिया। रामावतार शर्मा ने कविता एवं भाषण द्वारा सडक सुरक्षा के महत्व को समझाया व आवश्यक जानकारी एवं सावधानियॉ बताई। इस अवसर पर प्यारे लाल, राहुल कुमार बालुका,महेश कुमार, महेश कुमार नेहरा, सॉवर मल छब्बरवाल, मोहन लाल सुखाडिया ,देवेश कुमार लाटा, अंकित कुमार शर्मा, कृष्ण काकडवाल, रेन्जर कनिका पारीक, अंकिता पारीक, निकिता शर्मा, पूजा शर्मा, दुर्गेश नन्दनी सहित अनेक लोगों ने सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में जिला सीकर क्षेत्र की 20 विद्यालयाें के 200 से अधिक स्काउट गाइड रोवर रेन्जर एवं स्काउट गाइड पदाधिकारियाें ने भाग लिया ।