शेखावाटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी के सिविल इंजिनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन शनिवार को सीकर जंक्शन पर करवाया गया। संस्थान के चेयरमैन इंजी. रणजीत सिंह ने बताया की शेखावाटी गु्रप हमेशा से ही सह-शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन में आगे रहा है तथा विद्यार्थियों को सैद्धान्तिक शिक्षा के साथ-साथ प्रायोगिक शिक्षा के लिए वर्षो प्रान्त विभिन्न विभागों के माध्यम से इन गतिविधियों का आयोजन करता रहता है। शैक्षणिक भ्रमण पर जानें वाली टीम को रजिस्ट्रार प्रकाश भाकर, निदेशक डॉ कमल के व्यास, डीन एकेडमिक डॉ सैयद अब्दाहीर एवं भीमंसिह चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शैक्षणिक भ्रमण के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष रामप्रसाद कुमावत एवं आबिद अली ने बताया कि आधुनिक रेल्वे की उपयोगिता और विभिन्न प्रकार के उपकरणों की जानकारी दी। रेल्वे विभाग से महेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को रेल्वे में कंस्ट्रक्शन में काम आनें वाले विशेष उपकरणों यथा ऑटोलेवल, टोटल स्टेशन, स्टाफ स्केल, थड़ोलाईट आदि की विशेषताओं एवं उपयोगिताओं के बारें मे विवरण दिया।