जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने स्वच्छ भारत मिशन बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं स्लोगन लिखें पतंगों का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 एक जनवरी से पूरे राज्य में शुरू हो चुका है। इसका मुख्य उद्वेश्य स्वच्छता के बारें में जन जागरूकता लाना है, यह एक ऎसा कार्य है कि जब तक इसमें राज व समाज दोनाें शामिल नही होगें तब तक यह आगे नही बढ़ सकता। इसी जनजागरूकता को आगे बढ़ाने के लिए लॉइन्स क्लब क्राउन सीकर द्वारा आने वाले मकर संक्रान्ति पर्व पर पतंगों पर स्वच्छ भारत मिशन व बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं इन दो अभियानों का नारा छपवाया है जो एक अभिनव पहल आम जन में जागरूकता लायेगी। ये पतंगे आम जन को वितरित की जायेगी जिससें इन अभियानों के बारे में लोग जागरूक हो सके। उन्होंने सीकर के आमजनों से अनुरोध किया कि स्वच्छता का अभियान नगरपालिका, नगर परिषद क्षेत्र में चल रहा है इसमें अधिक से अधिक लोग शामिल हो साथ ही इसके फीडबैक के लिए गुगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे इन्स्टॉल करें व रजिस्ट्रड करें। ये आमजन के लिए काफी बेहतर प्रयास रहेगा कि जो भी फीडबैक है उसे इस ऎप पर रजिस्टर करें ताकि हम सब मिलकर आपके फीडबैक के माध्यम से स्वच्छता के अभियान को और भी बेहतर बना सके। मौके पर जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, पीआरओ पूरण मल, कांति प्रसाद पंसारी, डॉ. प्रदीप जयपुरिया, अशोक कुमार जयपुरिया, नरेश प्रधान, समता जयपुरिया, मुकेश सैनी उपस्थित रहें।