ताजा खबरसीकर

सीकर में स्मृति वन में पूर्व योगाभ्यास किया गया

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम के लिये योगभ्यास रविवार को इन्टरनेशनल नेचुरोपथी ऑरगनाईजेशन, सूर्या फाउन्डेशन एवं सी.सी.आर.वाई.एन. आयुष मंत्रालय एवं योगास्थली योगा सोसायटी के तत्वाधान मे स्मृति वन में हुआ। जिला समन्व्यक आलोक कौशिक ने बताया कि महावीर जान्गिड ने योगाभ्यास करवाया, जया पारीक द्वारा शिव तान्ड्व पर योग मुद्रा, स्वीटा पारीक द्वारा नीला है आसमा पर शिथिलीकरण क्रिया करवायी, स्वाति पारीक द्वारा शवासन अभ्यास करवाया गया।  कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नरेश ठकराल एवं श्रीमती अंजना ठकराल ने भी योगाभ्यास किया।  इस अवसर पर जिला नोड्ल अधिकारी डॉ. मधुसुदन जोशी, पर्यवेक्षक योग दिवस डॉ. योगेश मिश्रा,योग दिवस सह-प्रभारी आलोक कौशिक,चुनीलाल कुमावत, प्रकाश चन्द ,अनिल मूण्ड, मातादीन, प्रकाश चन्द ,रणवीर, भवर, विनोद शर्मा, श्याम, राकेश, महावीर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button