प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चार दिसम्बर को सीकर के जिला स्टेडियम में होने वाली आम सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को एसपीजी के अधिकारी दिल्ली से सीकर आये। उन्होंने प्रशासन, पुलिस के अधिकारियों व भाजपा के पदाधिकारियों के साथ सभा स्थल का जायजा लिया। अधिकारियों ने सभा स्थल पर बनने वाले हेलिपैड, मंच, पांडाल व पार्किंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्रधानमंत्री का हेलिपैड से सभा स्थल तक रूट मैप भी देखा। अधिकारियों ने सभा स्थल पर बनने वाले पांडाल, दर्शक दीर्घा को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपीजी के अधिकारियों ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने एसपीजी की गाईड लाईन का हवाला देते हुए हैलीपैड, आने का रास्ता, मंच, पांडाल को लेकर आवश्यक रूप से सुविधाएं जुटाने के बारे में कहा। इस दौरान जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, एएसपी तेजपाल, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी, यूआईटी चेयरमैन हरिराम रणवां, जिला महामंत्री नंदकिशोर सैनी, बलवंत सिंह चिराणा, ईश्वरसिंह राठौड़, श्याम अग्रवाल, गिरीश प्रधान, जितेन्द्र माथुर, अनिल डोकवाल, करण सिंह मंगरासी, महेन्द्रविक्रम सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।