ताजा खबरसीकर

सीकर में सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात,सफाई अभियान के कार्यक्रम का भी आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात रविवार को जिलेभर में भाजपाईयों ने सुनी। शहर में सूर्य मंदिर के सामने स्थित जिलाध्यक्ष कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंघानिया के नेतृत्व में मन की बात सुनी। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में सीकर की होनहार बेटियां जो कच्ची बस्ती में रहते हुए आत्मनिर्भरता से जीवन यापन की बात कही, तब कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। जिला मीडिया प्रमुख सीमा अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान के सीकर की कच्ची बस्तियों की ये बेटियां जो कभी कचरा बीनने से लेकर घर-घर मांगने को मजबूर थीं आज वे सिलाई का काम सीख कर गरीबों का तन ढक़ने के लिए कपड़े सिल रही हैं। यहां की बेटियां आज अपने और अपने परिवार के कपड़ों के अलावा सामान्य से लेकर अच्छे कपड़े तक सिल रही हैं। वे इसके साथ-साथ कौशल विकास का कोर्स भी कर रही हैं। हमारी ये बेटियां आज आत्मनिर्भर बनी हैं। सम्मान के साथ अपना जीवन जी रही है और अपने-अपने परिवार के लिए एक ताकत बन गई है। मोदी ने खेलों का महत्व बताते हुए सभी से खेलने के लिए व योग दिवस पर योग करने के लिए कहा। मोदी ने रमजान माह में मुस्लिम भाईयों को बधाई देते हुए कहा कि ईद का त्योहार हमारे समाज में सद्भाव के बंधन को और मजबूती प्रदान करेगा। वहीं इस दौरान सांसद सुमेधानंद सरस्वती व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंघानिया ने नवनियुक्त कार्यकारिणी के सदस्यों का पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान ने आगामी एक जून को आयोजित होने वाली मोदी मैराथन के आयोजन को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए जिम्मेदारी तय की  जिलाध्यक्ष मनोज सिंघानिया की अगुवाई में रविवार को प्रात: भारतीय जनता पार्टी की ओर से बजाज रोड़ स्थित सूर्य मंदिर के सामने सफाई अभियान का कार्यक्रम रखा। यह अभियान मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के 4 साल पुरे होने के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान के तहत रखा गया। मंदिर के पुजारी निरंजन दास महाराज ने आशीर्वाद दिया और मंदिर का इतिहास बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button