रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का चूरू जिले का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन रतनगढ़ शहर में किया गया। इसी अवसर पर नवनिर्मित शिक्षक भवन, रतनगढ़ का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम ने किया। ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा इस सम्मेलन की अध्यक्षता शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया ने की । प्रांतीय संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण ने मंचस्थ अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इन्द्राज खीचड़, प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग, प्रोफेसर श्यामसुंदर ज्याणी, प्रोफेसर संजीव कौशल, डॉ. सीमा जैन, प्रोफेसर घासीराम चौधरी, पूर्व प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, जिला मंत्री वेदपाल मलिक, सभाध्यक्ष याकूब खान, भंवरलाल कस्वां, सुरेन्द्र हुड्डा, समाजसेवी पवन सेवदा आदि मंचासीन रहे।
राधा हिन्दुस्तानी ने भवई नृत्य तथा अभिचेतना ग्रुप, सरदारशहर की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई। उद्घाटनकर्ता सांसद कॉमरेड अमराराम ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में सार्वजनिक शिक्षा को बचाना बेहद ज़रूरी है। किसान, मजदूर और कर्मचारी राष्ट्र विकास की मुख्य धुरी है। केन्द्र सरकार की अग्निवीर, नई पेंशन स्कीम, नई शिक्षा नीति आदि योजनाएं भारत के भविष्य के लिए अच्छी नहीं है। डूंगर कॉलेज बीकानेर के पर्यावरणविद् प्रोफेसर श्यामसुंदर ज्याणी ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में शिक्षकों को विस्तार से बताया।
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर संजीव कौशल ने वर्तमान की शिक्षा व्यवस्था, शिक्षण कौशलों, शिक्षा बजट एवं शिक्षा नीति आदि पर विस्तृत चर्चा की। विधायक पूसाराम गोदारा ने कहा कि सरकार को कोई भी शिक्षा नीति आप शिक्षक साथियों से चर्चा करके ही बनानी चाहिए और मैं सार्वजनिक शिक्षा को बचाने और आपके हितों के लिए विधानसभा में जरूर मांग उठाऊंगा।पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने शिक्षक भवन के निर्माण में सहयोग व समर्पण करने वाले सभी शिक्षकों को साधुवाद दिया एवं भवन के लिए भू-खंड उपलब्ध करवाने वाले समाजसेवी पवन सेवदा का विशेष आभार प्रकट किया।प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग ने शिक्षकों को कहा कि भविष्य में भी हमें एकजुट होकर एनपीएस, एनईपी-2020, गैर शैक्षणिक कार्य, सार्वजनिक शिक्षा को बचाने, स्थानांतरण नीति, लंबित डीपीसी व सीधी भर्ती से रिक्त पदों को भरने संबंधी आदि जायज़ मांगों के लिए इस डबल इंजन की सरकार से लड़ाई जारी रखनी होगी।जनवादी महिला समिति की महासचिव डॉ. सीमा जैन ने महिला सशक्तिकरण पर विचार प्रकट करने के साथ-साथ बताया कि शैक्षिक सम्मेलन दिवसों को अवकाश मानकर मत चलिए बल्कि इस दिन अपने महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा करते हुए मंथन कीजिए।
जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया, सभाध्यक्ष याकूब खान, प्रोफ़ेसर घासीराम चौधरी, सीबीईओ उमेश कुमार जाखड़, भंवरलाल कस्वां, जिला मंत्री वेदपाल मलिक,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शीशपाल पूनिया आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए।इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण चूरू जिले से लगभग हजारों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। रतनगढ़ ब्लाॅक अध्यक्ष भंवरलाल पूनिया व ब्लॉक मंत्री भोजराज शर्मा ने जिले से पधारे समस्त आगंतुक शिक्षक साथियों का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन संयुक्त रूप से खींवाराम ख्यालिया, मनमोहनदान चारण व सरस्वती मारू ने किया।